नई दिल्ली । दिल्ली एनसीआर में गर्मी किस कदर लोगों की जान ले रही है। इसका खुलासा हालिया एक रिपोर्ट में हुआ है। गर्मी का जानलेवा असर ऐसा है कि बीते 10 दिन में करीब 200 लोगों की मौत हो गई। एनजीओ सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट की रिपोर्ट में गर्मी और लू से मौत का खुलासा हुआ है। एनजीओ सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 11 जून से 19 जून के बीच दिल्ली में लू के कारण 192 बेघर लोगों की मौत हुई है। एनजीओ की स्टडी में कहा गया है कि लू के कारण मरने वाले लोगों के लावारिस शवों में से 80 प्रतिशत बेघर लोगों के हैं। यह इस अवधि में दर्ज की गई मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है। खासतौर से पिछले 72 घंटों में दिल्ली में पांच लोगों की मौत हुई है, जिसका कारण राजधानी में भीषण लू और गर्मी का प्रकोप है। इन लोगों को तीन अस्पतालों में लू लगने से मौत हुई है। इधर, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार नोएडा में भी पिछले 24 घंटों में संदिग्ध लू लगने के कारण 14 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *