गुरुग्राम। गुरुग्राम सेक्टर-107 स्थित सिग्नेचर सुलेरा सोसाइटी के फ्लैट में 16 वर्षीय नाबालिग ने नौ वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए फ्लैट में ही बच्ची के शव को आग लगा दी। छानबीन में सामने आया कि आरोपी ने गहने चोरी करने की कोशिश की तो उसे बच्ची ने देख लिया। इसके बाद उसने उसकी चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी। इसके बाद फ्लैट में पूजा वाले कमरे में शव के ऊपर कपड़े और मंदिर से कपूर डालकर आग लगा दी। राजेंद्रा पार्क थाने में नए कानून के तहत पहला हत्या का भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया। बच्ची की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी किशोर का परिवार पूर्व परिचित है। कल वह अपने दो साल के बेटे को लेकर सोसाइटी में ही उसके फ्लैट पर गई थी। फ्लैट में उनकी नौ वर्षीय बेटी अकेली थी। लगभग दो घंटे के बाद जब वह अपने फ्लैट में पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर से धुंआ निकल रहा है। 16 वर्षीय नाबालिग भी फ्लैट में था। धुआं उठता देख महिला ने शोर मचाया और सोसाइटी की फायर टीम को सूचना दी। टीम ने पूजा वाले कमरे को खोला तो पाया कि बेटी का शव जल रहा था। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इसी बीच किशोर घर से निकल गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाने में आरोपी किशोर ने पुलिस को गुमराह करना शुरू कर दिया। उसने सबसे पहले बताया कि वह फ्लैट में चोरी करने के लिए आया था। चोरी करते बच्ची ने देख लिया। इस पर उसने चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए शव पर कपड़े और कपूर डालकर आग लगा दी।