टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले कुछ महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में हैं।  बीते साल 18 मार्च को उन्होंने NRI बिजनेसमैन निखिल पटेल से मुंबई में धूमधाम से शादी रचाई थी, लेकिन महज 10 महीने के अंदर दोनों अलग हो गए।

एक्ट्रेस बेटे के साथ वापस मुंबई लौट आई है, तो वहीं निखिल पटेल अफ्रीका में अपनी बेटियों के साथ रह रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर साफ जाहिर हो रहा है कि वह अब अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं।

निखिल पटेल का पोस्ट

दलजीत कौर संग अपनी शादी को लेकर निखिल पटेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह एडजस्ट नहीं कर पाई थी। अब उनका नया पोस्ट वायरल हो रहा है। देर रात उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है, 'एक कदम उठाने के लिए डरकर बैठने से बेहतर है कि छलांग लगा दी जाए और गलती को सुधार लिया जाए।'

दलजीत ने डिलीट किया था अपना पोस्ट

इससे पहले एक्ट्रेस दलजीत कौर ने  एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने अपनी शादी का जिक्र किया था, लेकिन महज 1 घंटे में उन्होंने इसे इंस्टाग्राम से हटा दिया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, मेरे कपड़े, मेरा चूड़ा, मेरा मंदिर, मेरा हर समान वहीं है, मेरा घर वही है। मेरे बच्चे के कपड़े, किताबें और उम्मीद अपने पिता से, सब वहीं पर है।

मेरा ससुराल, मेरे हाथों से बनाई हुई तस्वीर उस दीवार पर वहीं है। हर दीवार पे मेरी साड़ी है। बता दें कि दलजीत कौर और निखिल की यह दूसरी शादी थी। इससे पहले एक्ट्रेस  ने उन्होंने बिग बॉस कंटेस्टेंट शालीन भनोट से शादी रचाई थी। साल  2015 में अभिनेत्री ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद तलाक ले लिया था।
 

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *