शेयर मार्केट की शुरुआत आज बेहद सतर्क रही। शुरुआती झटकों के बाद अब सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान पर है।

सेंसेक्स 93 अंक ऊपर 73757 के लेवल पर है और निफ्टी 18 अंकों की तेजी के साथ 22422 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

निफ्टी टॉप गेनर में महिंद्रा एंड महिंद्रा 6 फीसद से अधिक उछलकर 2516.40 रुपये पर पहुंच गया है। ग्रासिम, स्टेट बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज और टाटा मोटर्स भी टॉप गेनर हैं।

9:15 AM Share Market Live Updates 17 May:शेयर मार्केट की शुरुआत आज बेहद सतर्क रही। सेंसेक्स 47 अंक ऊपर 73711 और निफ्टी 37 अंकों की बढ़त के साथ 22255 के लेवल पर खुला, लेकिन चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स-निफ्टी दोनों लाल हो गए। निफ्टी 25 अंक नीचे 22378 और सेंसेक्स 105 अंकों की गिरावट के 73555 पर आ गया।

Share Market Live Updates 17 May: कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत सतर्क हो सकती है। क्योंकि, एशियन मार्केट में आज कमजोरी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए।

डाऊ जोंस 40000 का स्तर पार करने के बाद गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ 39869 के लेवल पर बंद हुआ।

एसएंडपी ने भी 11 अंकों की कमजोरी के साथ 5297 पर अपने गुरुवार के कारोबार को समाप्त किया। जबकि, नैस्डैक भी 0.26 फीसद टूटकर 16698 पर बंद हुआ।

अगर गिफ्ट निफ्टी की बात करें तो आज यह पिछले बंद 22460 की तुलना में 22469 पर खुला। महज नौ अंकों की बढ़त बता रही है कि भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी के लिए संकेत बहुत अच्छे नहीं हैं।

आज क्या खरीदें

प्रभुदास लीलाधर की वाइस प्रेसीडेंट टेक्नीकल रिसर्च वैशाली पारेख का मानना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के 22,400 अंक के करीब पहुंचने के बाद घरेलू बाजार शेयर मार्केट का मूड बेहतर हुआ है।

पारेख ने कहा है कि निफ्टी-50 अब 22,600 अंक की ओर बढ़ रहा है, और आज महत्वपूर्ण सपोर्ट 22,250 के आसपास होगा। आज खरीदने वाले शेयरों के संबंध में वैशाली पारेख ने तीन स्टॉक खरीदने की सिफारिश की है।

इनमें टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस शामिल हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *