डी-मार्ट ब्रांड के तहत आने वाले एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 22.39 प्रतिशत बढ़कर 563 करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 460 करोड़ रुपये रहा था।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का प्रॉफिट बढ़कर 2,536 करोड़ रुपये रहा है जो वित्त वर्ष 2022-23 में 2,378 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आमदनी बीते वित्त वर्ष में बढ़कर 50,789 करोड़ रुपये रही थी, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 42,840 करोड़ रुपये थी।

क्या कहा कंपनी ने

एवेन्यू सुपरमार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने कहा कि डीमार्ट, ईंट-और-मोर्टार व्यवसाय ने राजस्व, एबिटा और नेट प्रॉफिट के प्रमुख वित्तीय मापदंडों में वृद्धि के साथ साल का अंत किया। बता दें कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स डी-मार्ट स्टोर की मालिक है और इसका संचालन करती है।

41 नए स्टोर खोले

एवेन्यू सुपरमार्ट ने वर्ष के दौरान 41 नए स्टोर खोले और इसकी कुल स्टोर संख्या 365 है। वहीं, कंपनी के 284 स्टोर हैं जो दो साल या उससे पुराने हैं।

इसके साथ ही कंपनी ने ई-कॉमर्स वर्टिकल-डीमार्ट रेडी- गुरुग्राम में काम करना शुरू कर दिया है। डीमार्ट रेडी देश भर के 23 शहरों में उपलब्ध है।

शेयर का हाल

बीते 3 मई को एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर बीएसई पर 0.10 प्रतिशत बढ़कर 4610.35 रुपये पर बंद हुए। यह शेयर 23 अप्रैल को 4,888 रुपये के भाव तक गया।

यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। अब सोमवार को यह शेयर फोकस में रहने वाला है। यह देखना अहम है कि निवेशक तिमाही नतीजे को किस तरह से लेते हैं।

दमानी की है कंपनी

यह कंपनी दिग्गज निवेशक और अरबपति राधाकिशन दमानी की है। शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें तो प्रमोटर्स के पास 74.65 फीसदी हिस्सेदारी है।

वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 25.35 फीसदी हिस्सेदारी है। इस कंपनी में राधाकिशन दमानी की इंडिविजुअल हिस्सेदारी 23.03 फीसदी की है। इसके अलावा दमानी फैमिली के अन्य सदस्य भी प्रमोटर सदस्य हैं।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *