भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।

आज यानी 1 मार्च को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स  सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेसेक्स (Sensex Today) 408।70 अंक (0।56%) की बढ़त के साथ 72,908।99 के स्तर पर पहुंच गया।

वहीं, निफ्टी 138।20 अंक (0।63%) की तेजी के साथ 22,121।00 पर था। 

सुबह 9 बजकर 45 मिनट के करीब सेंसेक्स 524।28 अंक (0।72%) की तेजी के साथ 73,024।58 पर और निफ्टी 169।15 अंक (0।77%) की तेजी के साथ 22,151।95 पर कारोबार कर रहा था।

अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस वजह से अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप बढ़कर 16।5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है।

निफ्टी पर टाटा स्टील, हिंडाल्को, बीपीसीएल, बजाज ऑटो और हीरो मोटोकॉर्प  प्रमुख रुप से लाभ में रहे, जबकि अपोलो हॉस्पिटल, इंफोसिस, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया और सिप्ला के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे।

बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (BSE SENSEX) 195।42 अंक यानी 0।27 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,500।30 अंक पर बंद हुआ। जबकि पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NIFTY 50)भी 31।65 अंक यानी 0।14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,982।80 अंक पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने गुरूवार को 3,568।11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

By

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *