नई दिल्ली। टीम इंडिया ने अंडर-19 एशिया कप में जोरदार वापसी की है। ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हारने के बाद के दूसरे मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने सोमवार 2 दिसंबर को शारजाह में जापान की टीम को 211 रन के बड़े अंतर से हराया।

टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसे चेज करने उतरी जापान की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बावजूद 8 विकेट के नुकसान पर महज 128 रन बना सकी। भारत की इस दमदार जीत में कप्तान कप्तान मोहम्मद अमान के शतक का अहम योगदान रहा।

भारतीय टीम के कप्तान मोहम्मद अमान ने जापान के खिलाफ शारजाह के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 13 साल के बैटिंग सेंसेशन वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 7.1 ओवर में ही 65 रन ठोक दिए। तभी 23 गेंद में 23 रन बनाकर वैभव आउट हो गए। उनके जाने के बाद आयुष की धुआंधार बल्लेबाजी जारी रही। हालांकि, 29 गेंद में 186 के स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाकर वह भी पवेलियन लौट गए।

10.5 ओवर में 81 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद टीम के कप्तान मोहम्मद अमान नंबर पर 4 बैटिंग के लिए आए और टीम की कमान संभाली। उन्होंने आंद्रे सिदार्थ के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 रन और केपी कार्तिकेय के साथ चौथे विकेट के लिए 122 रन की दो अहम साझेदारी की।

दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद भी वह अंत तक टिके रहे और 118 गेंद में 122 रन की कप्तानी पारी खेलकर टीम के स्कोर पर 339 तक पहुंचाया। इतने विशाल लक्ष्य के बाद बचा हुआ काम गेंदबाज ने पूरा कर दिया। उन्होंने जापानी बल्लेबाजों को हिलने तक नहीं दिया और 50 ओवर में सिर्फ 128 रन बनाने दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *