नई दिल्ली। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में करारी शिकस्त दिया है। पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत हासिल की है। पाकिस्तान ने मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की। 164 रनों की पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 26.3 ओवर में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर ली। पाकिस्तान के लिए सैम अय्यूब ने सबसे बड़ी 82 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में हारिस रऊफ ने 5 विकेट हॉल लिया।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके लिए सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 35 ओवर में सिर्फ 163 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ सबसे ज्यादा 35 रन रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई और कंगारू बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला।
वहीं पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। जबकि शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट झटके। वही नसीम शाह और मोहम्मद हसनैन को 1-1 सफलता मिली। रऊफ के इस शानदार प्रदर्शन के लिए रऊफ को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया।
164 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के दोनों ओपन सैम अय्यूब और अब्दुल्लाह शफीक ने पहले विकेट के लिए 123 गेंदों पर 137 रनों की साझेदारी की। फिर सैम अय्यूब 71 गेंदों में 5 चौके और 6 छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर आउट हो गए।
फिर दूसरे विकेट के लिए अब्दुल्लाह शफीक और बाबर आजम ने 32 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इस दौरान शफीक ने 69 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। जबकि बाबर ने 20 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 15 रन बनाए।
पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर उनके खिलाफ वनडे की ये सबसे बड़ी जीत है। पाकिस्तान ने 164 रनों की लक्ष्य को 141 बॉल शेष रहते सिर्फ एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इससे पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर साल 1981 में 6 विकेट से हराया था, ये मुकाबला सिडनी में खेला गया था। ये उसकी विकेट के हिसाब से सबसे बड़ी जीत थी।